पटना।
पटना समाहरणालय में मंगलवार को ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने इसे प्रशासनिक कार्यों में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस न केवल सरकारी कार्यों को तेज़ और प्रभावी बनाएगा, बल्कि इससे पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अब फाइलों का प्रबंधन, दस्तावेजों का निर्माण, भंडारण और साझा करना कहीं अधिक आसान और सुरक्षित होगा।


कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों, लिपिकों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को ई-ऑफिस के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने ज़ोर देकर कहा कि अब सरकारी दफ्तरों में कागजी फाइलों के ढेर की जगह डिजिटल दस्तावेजों की फुर्ती होगी, जिससे आम जनता को छोटे-छोटे कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ई-ऑफिस के जरिए अधिकारी कहीं से भी सुरक्षित लॉगिन कर सरकारी फाइलों का निपटारा कर सकेंगे, जिससे काम की रफ्तार बढ़ेगी और जनता को त्वरित सेवाएं मिलेंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट