
200 वेंडर्स को मिलेगा व्यवस्थित व्यापार का अवसर
पटना।
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अब अव्यवस्थित ठेला-फेरी और जाम की समस्या जल्द ही बीते दिनों की बात हो जाएगी। पटना के कदमकुआं क्षेत्र में निर्माणाधीन मॉडल वेंडिंग जोन का निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने स्थानीय वेंडर्स से उनकी समस्याओं और सुझावों पर भी चर्चा की, जिससे इस वेंडिंग जोन को और अधिक उपयोगी और सुविधाजनक बनाया जा सके।
यह वेंडिंग जोन अपने आप में एक आधुनिक और सुव्यवस्थित व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें 200 वेंडर्स को एक ही परिसर में दुकानें लगाने का मौका मिलेगा। यह परिसर कुल 22,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसमें भू-तल और प्रथम तल दोनों शामिल हैं। खास बात यह है कि प्रत्येक वेंडर को 2 मीटर लंबी और 1.5 मीटर चौड़ी दुकान के साथ उसी क्षेत्रफल के बराबर स्टोर रूम की भी सुविधा दी जाएगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा वेंडिंग जोन
कदमकुआं मॉडल वेंडिंग जोन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्जित किया जा रहा है। इसमें पटना का पहला स्वचालित दोपहिया वाहन पार्किंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें एक साथ 300 बाइक खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा, परिसर में बैंक्वेट हॉल, शौचालय, यूरिनल, और सुविधाजनक प्रवेश व निकास द्वार भी बनाए जा रहे हैं। दो लिफ्टों की व्यवस्था से वेंडर्स और ग्राहकों को आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होगी।
अतिक्रमण मुक्त सड़कें, सुगम यातायात
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहा कि वेंडिंग जोन के निर्माण से न केवल वेंडर्स को व्यवस्थित ढंग से व्यापार करने का मौका मिलेगा, बल्कि सड़कों पर लगने वाली भीड़ और अतिक्रमण की समस्या भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आसपास के इलाकों में नियमित अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
स्टील स्ट्रक्चर में बसा अनोखा परिसर
इस मॉडल वेंडिंग जोन की एक और खासियत यह है कि यह पटना का पहला ऐसा वेंडिंग जोन होगा, जिसे पूरी तरह से स्टील स्ट्रक्चर के आधार पर बनाया जा रहा है। निर्माण में लगभग 400 टन स्टील का उपयोग किया गया है, और इसकी संरचना को भविष्य में 6 मंजिला तक विस्तारित करने की क्षमता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वेंडिंग जोन के चालू होने के बाद कदमकुआं मुख्य सड़क की एक लेन को 20 फीट चौड़ा किया जाएगा, जिससे यातायात और अधिक सुगम हो जाएगा। पहले जहां सड़क पर सब्जी और फल मंडी लगने से जाम की स्थिति बनी रहती थी, अब यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
पटना के इस पहले मॉडल वेंडिंग जोन के निर्माण से शहर में व्यवस्थित व्यापारिक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी। स्थानीय वेंडर्स ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे एक सकारात्मक बदलाव करार दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट