
पालीगंज।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखी पहल देखने को मिली। रालोमो के बिहार वरीय उपाध्यक्ष प्रतीक कुशवाहा के नेतृत्व में पालीगंज प्रखंड के आधा दर्जन दलित- महादलित गांवों में गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच पढ़ाई-लिखाई की सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर छात्र नेता प्रतीक कुशवाहा ने कहा, “हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा का सपना है कि बिहार का हर बच्चा शिक्षित हो और देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करे। वे लगातार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सड़क से लेकर सदन तक अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं।”
कार्यक्रम में चितरंजन कुमार, रंजीत कुमार, और अजीत कुशवाहा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस पहल ने समाज में शिक्षा के महत्व को उजागर करते हुए जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला दी।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार