
कुर्था/अरवल।
शोषित समाज दल के तत्वावधान में जगदेव प्रसाद की 103 वीं जयंती के अवसर लगने वाली तीन दिवसीय मेला शाहिद जगदेव मेला आये थे। जगदेव बाबू को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ढोंग पाखंड, अंध विश्वास, चमत्कार पुनर्जन्म ब्राम्हणबाद जाति प्रथा को समूल नाश करने का शपथ लिया। तीसरे दिन सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र कटियार ने कहा कि हमलोग जिस लोकतंत्र पर इतराकर अपना सीना 56 इंच करके झूठी शान बढ़ा रहे हैं जो यह लोकतंत्र एक खास किस्म के मायाजाल के रूप में सामने आया है जिसमें अभाव शोषण अत्याचार भय व आतंक के साए तले पिसता हुआ सामान्य नागरिक है ऐसी विषम परिस्थिति में सिद्धांत युक्त राजनीति के द्वारा आमूलचूल परिवर्तन वक्त की मांग है और यह परिवर्तन अमर शहीद जगदेव प्रसाद द्वारा निर्मित नीतियों और कार्यक्रमों को अपनाकर ही किया जा सकता है वहीं स्वागत भाषण करते हुए मेला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद की यह 103 वीं जयंती है यह मेला अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत को याद करने उनके विचार और लक्ष्य पर चर्चा करके प्रेरणा लेने तथा संकल्पित होकर आत्मबलिदानी जज्बा के साथ आगे बढ़ने के लिए आयोजित है मेला के आयोजन के औचित्य पर चर्चा करते हुए मेला के महामंत्री मनीष कुशवाहा ने कहा की अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने जाति विहीन, धर्म विहीन, समाज निर्माण का आह्वान किया था इसलिए आज भी जरूरत है कि सांप्रदायिक, देश विभाजन शक्तियों को परास्त करने के लिए अमर शहीद जगदेव प्रसाद के मिशन को आगे बढ़ाया जाए।

वक्ताओं में कोषाध्यक्ष कृष्णा दिवाकर ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि जगदेव बाबू की शहादत के बाद राजनीतिक मूल्यों की बली चढ़ाकर सिद्धांत विहीन गठजोड़ के द्वारा सत्ता प्राप्ति के होड़ मची है जिसे हम सबको खारिज करनी चाहिए। आमंत्रित वक्ताओं में शोषद के बिहार प्रदेश के महिला अध्यक्ष पूनम कुमारी, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक के मानो भाई, देवरत्न अंबेदकर, मथुरा प्रसाद अकेला,मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार, प्रोफेसर रामविनय सिंह, निर्भय कुमार ने तमाम दलों को सत्ता लोभी और निजीकरण का पैरोकार बताया और कहा कि जगदेव प्रसाद का असली वारिस वही हो सकता है जो उनके द्वारा स्थापित मूल्यों पर चलता हो और नब्बे प्रतिशत वंचितों की आवाज बनता हो, आम और खास में विश्वास रखने वाले सत्ताधारी लोग लूट खसोट, भोग और शोषण में भरोसा रखते हैं हमें हर हाल में इन्हें दुत्कारने की जरूरत है आज के वैज्ञानिक युग में सामंती साजिश जारी है इसलिए नब्बे प्रतिशत दबे कुचले लोगों की भलाई जगदेव बाबू के बताये रास्ते से हीं चलकर हो सकती है। उन्होंने निश्चित मूल्यों के आधार पर संगठित होकर शोषित समाज दल के मजबूत बनाने का आह्वान किया। मेला में रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाटक व जादू प्रदर्शन के माध्यम से भाग्य और भगवान अंधभक्त, आडंबर पर प्रहार किया गया कार्यक्रम का संचालन संजीव श्याम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत कुशवाहा ने किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार,प्रतीक कुशवाहा,मेला कमिटी के सदस्य अमित कुमार,मुन्ना कुमार,अमरजीत एलेक्स सहित कई लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार