फुलवारी शरीफ।

बेउर थाना के हरनी चक में किराए के मकान में रह रहे हैं एवं मूल रूप से पिपलामा (पिपलावा) का निवासी विपिन कुमार हत्याकांड में पुलिस ने एक पुराना शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अनुसंधान के दौरान पता चला था कि विपिन की हत्या उसके ससुराल वालों ने अंतर्जातीय विवाह को लेकर किया था, जिसमें एक पुराने बदमाश की भी सहयोग ली गई है. बेऊर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस टीम को पता चला कि पिपलामा में वह सहयोगी आया हुआ है पुलिस टीम ने अपना जाल बिछाया और श्याम बाबू को गिरफ्तार किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि श्याम बाबू पुराना बदमाश है और कई बार पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है.
गौरतलब हो की पिपलावा थाना क्षेत्र नौबतपुर के गोवाए निवासी विपिन कुमार अपने गांव की एक अंतर जातिय लड़की से विवाह किया था जिससे नाराज उसके ससुराल वालों ने 1 साल बाद साजिश रचकर उसे बुलाकर गोली मार कर हत्या कर फेंक दिया था.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव