सबजपुरा के युवक विक्की राज ने थामा नंदिनी का हाथ, समाज के सहयोग से संपन्न हुआ शुभ कार्य

पटना।

राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ में एक मार्मिक और प्रेरणादायक घटना घटी, जब प्रसिद्ध अनाथालय “स्वर्गीय नेता शर्मा स्मृति अनाथालय” में रहने वाली एक अनाथ बेटी का विवाह पूरे सम्मान और रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया।

अनाथालय की बेटी को मिला स्नेह और सम्मान:
यह बच्ची कुछ महीने पहले प्रशासन के सहयोग से इस अनाथालय में लाई गई थी। किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसके माता-पिता उसे अपनाने को तैयार नहीं थे, जिसके कारण उसे देखभाल और संरक्षण के लिए अनाथालय में रखा गया। अनाथालय के संचालक के.के. शर्मा ने बताया कि तीन महीने के भीतर यह बच्ची अनाथालय में सभी के लिए परिवार का हिस्सा बन गई। इसी दौरान उसने विवाह करने की इच्छा जताई।


विक्की राज ने बढ़ाया मदद का हाथ:
बिटिया की शादी की इच्छा जानने के बाद उसके लिए एक उपयुक्त वर की तलाश शुरू हुई। जब यह बात फुलवारी शरीफ के सबजपुरा निवासी विक्की राज को पता चली, तो उन्होंने सहर्ष नंदिनी से विवाह करने का निर्णय लिया। विक्की एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और हमेशा समाज सेवा से जुड़े रहते हैं। उनका यह कदम समाज में एक मिसाल बन गया।

समाज के सहयोग से संपन्न हुआ विवाह:
स्व. नेता शर्मा स्मृति अनाथालय के सहयोग से यह विवाह पूरी धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। विवाह समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान दिया।

समारोह में उपस्थित प्रमुख सहयोगी:
दानापुर के पूर्व डीआरएम प्रभात जी
अपना संसार होम्स के निर्देशक राजू यादव
इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया शैलेंद्र
डॉ. राकेश एवं डॉ. रवि कीर्ति (एम्स, पटना)
दीदी अमिता।

इसके अलावा, स्थानीय व्यापारियों और समाजसेवियों ने भी इस शुभ कार्य में अपनी भूमिका निभाई:
अरुण (मणि ज्वेलर्स)।
बंटी (बंटी ज्वेलर्स)।
संजय (वैष्णवी वस्त्रालय)।
अमरजीत (इंद्रभान बर्तन भंडार)।
राजू (किचन आइटम दुकान)।

अनाथालय ने निभाई माता-पिता की भूमिका:
विवाह संपन्न होने के बाद अनाथालय के संचालक के.के. शर्मा और अध्यक्ष संजना शर्मा ने बेटी को भावुक होकर विदा किया। उन्होंने माता-पिता का कर्तव्य निभाते हुए नंदिनी का कन्यादान किया। आश्रम के सभी सदस्य इस अवसर पर भावुक हो गए, लेकिन उन्हें संतोष था कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक सुखद जीवन की नींव रखी।

समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी यह शादी:
नंदिनी और विक्की राज का यह विवाह समाज के लिए एक उदाहरण है कि सच्ची सेवा और प्रेम जात-पात, संपत्ति या पारिवारिक पृष्ठभूमि से ऊपर होती है। यह घटना यह भी दर्शाती है कि अगर समाज आगे आए, तो हर अनाथ को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सकता है।

अंत में, अनाथालय के संचालक के.के. शर्मा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और नवदंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना की।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव