
खुशरुपुर।
सरस्वती पूजा के मद्देनजर सोमवार शाम पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी और आम नागरिकों से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। इसके साथ ही सोनारी बाजार के दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
फ्लैग मार्च के दौरान एसआई राम बच्चन पासवान, एसआई अक्षय कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन की ओर से साफ संदेश दिया गया है कि शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।
रिपोर्ट अविनाश कुमार पाण्डेय