बिक्रम।
पटना जिले के बिक्रम नगर पंचायत और प्रखंड के विभिन्न गाँवों में सोमवार को शैक्षणिक एवं पूजा समिति द्वारा माँ सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने श्रद्धा भाव से विद्या और संगीत की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

नगर क्षेत्र में स्थित एम्बिशस संस्थान, प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी और राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल सहित कई निजी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। विद्यालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार व भजन-कीर्तन के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

संध्या के समय हिंदी साहित्य के महान कवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने उनकी कृतियों एवं उनके साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हालांकि, नगर के कई सरकारी विद्यालयों में इस वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया गया, जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय गर्म रहा। कई अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस पर असंतोष व्यक्त किया और इसे शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक परंपराओं की उपेक्षा के रूप में देखा।

पूजा कार्यक्रमों में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।

रिपोर्ट शशांक मिश्रा