धमदाहा / पुर्णिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरा में शुक्रवार को अरुण कुमार झा के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने की, जबकि मंच संचालन का कार्य डॉ. गजनफर अली ने किया।

अरुण कुमार झा, जो पिछले 31 वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा में कार्यरत थे, अपनी समयनिष्ठता, कार्यकुशलता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रसिद्ध थे। वह मरीजों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, खासकर कोरोना काल के दौरान, जब उन्होंने बिना किसी डर के कोरोना पीड़ितों की सेवा की और खुद संक्रमित हो गए थे।

अरुण कुमार झा के सेवा कार्य को देखते हुए प्रभारी चिकित्सक मिथिलेश कुमार ने उन्हें सम्मानित किया और कहा कि वह हमेशा अस्पताल से जुड़े रहेंगे। डॉ. अजय कुमार ने उनके कार्य की सराहना करते हुए सभी कर्मियों से उनकी कार्यशैली से सीखने का अनुरोध किया और ईश्वर से उनके सुखद जीवन की कामना की।

इस समारोह में डॉ. दीपक कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, एएनएम पुष्पा कुमार, पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, अंकुश कुमार, संतोष कुमार, और स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। समारोह का समापन समारोह में उनके योगदान और कार्य के प्रति आभार व्यक्त कर किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार