पटना।
पटना के अनीसाबाद स्थित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर और कुमुदिनी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट में 2025 का सरस्वती पूजा समारोह हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस आयोजन में ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा कुमारी और प्रधानाचार्या अंकिता कुमारी के नेतृत्व में विधिपूर्वक मां शारदे की पूजा की गई।

सरस्वती माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई और छात्रों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने मिलकर ‘ॐ सरस्वती नमोस्तुते’ का मंत्रोच्चारण किया, जिससे सभी ने ज्ञान की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के बाद समारोह का समापन प्रसाद वितरण से हुआ, और सभी ने एकता और भाईचारे का संदेश लिया।

प्रधानाचार्या अंकिता कुमारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “सरस्वती पूजा हमें ज्ञान, विद्या और कला के महत्व को समझने का अवसर देती है और हमारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा प्रदान करती है।”

ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा कुमारी ने कहा, “हमारी संस्था का उद्देश्य केवल शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में भी योगदान देना है।”

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव