
फुलवारी शरीफ।
सोमवार को एस. डी. भी. पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर रोड, कुरथौल, पटना में सरस्वती पूजन सह बसंतोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने माता सरस्वती का पूजन कर एवं प्रसाद ग्रहण कर की। इसके बाद बसंतोत्सव का आरंभ विद्यालय के अध्यक्ष सुधीर कुमार, निदेशक राजेश्वर कुमार, उप-निदेशक अनिल कुमार और प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
बसंतोत्सव के मौके पर विद्यार्थियों ने गीत और संगीत के माध्यम से एक अभूतपूर्व कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नृत्य शिक्षक दीपक कुमार और विष्णु कुमार तथा संगीत शिक्षक घनश्याम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे देख माता-पिता और अभिभावकों ने छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इस उत्सव में विद्यालय के कक्षा नर्सरी से नवम् वर्ग तक के छात्रों ने भाग लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव