फुलवारी शरीफ।।
पटना के बेऊर स्थित पुनर्वास एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च और पाटलिपुत्र विद्यापीठ में श्रद्धा और भक्ति के साथ माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर विद्या की देवी वीणा वादिनी की पूजा कर संस्थान के निदेशक-प्रमुख डॉ. अनिल सुलभ और विद्यापीठ के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने सभी के सुखमय जीवन और ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए प्रार्थना की।

पूजा में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी के छात्र आयुष राज और रोहित कुमार ने विद्यार्थियों की ओर से पुरोहित के रूप में पूजा अर्चना की, जबकि वरिष्ठ पंडित संपूर्णानंद ने सविधि पूजन कराया। पूजा के पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

डॉ. सुलभ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने से जीवन में ज्ञान, कला, संगीत और साहित्य का महत्व बढ़ता है, जो न केवल जीवन को मांगलिक बनाता है बल्कि समाज को भी बेहतर बनाता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान और संस्कारों से ही एक सुंदर और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है।

इस अवसर पर संस्थान के कई प्रमुख पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने माता सरस्वती की पूजा में भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव