
फुलवारी शरीफ।
प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, फुलवारी शरीफ में बसंत पंचमी का त्योहार पौधारोपण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा की और उनके रूप में संजीवनी शक्ति की आराधना की। कई स्कूली बच्चियों ने मां सरस्वती का रूप धारण किया, जिनमें संध्या ने अपने आकर्षक रूप से सभी का मन मोह लिया।

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत शिक्षिका नीतू शाही के मार्गदर्शन में बच्चों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शिक्षिका नीतू शाही ने हमेशा की तरह इस विशेष दिन पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। उनके प्रयासों से विद्यालय के छात्र-छात्राएं और युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण मित्र के रूप में इस मुहिम से जुड़ रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव