
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर जिला के बहोरनपुर थानाक्षेत्र में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार होने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोपहर में धर्मेंद्र राय नामक सीएसपी संचालक गौरा बैंक से चार लाख रुपये निकालकर अपने सीएसपी लौट रहे थे।इसीबीच रास्ते में बांध के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। गोली लगने से गंभीररूप से जख्मी धर्मेंद्र राय को इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई। घटना की जानकारी लेने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।बता दें कि फिलहाल आरा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना रह रहा है। विगत सप्ताह 26 जनवरी को बहोरनपुर थाना क्षेत्र में ही हथियारबंद बदमाशों ने एक सहायक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसमें आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। दोनों घटनाओं को लेकर लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। अब तो लोगों ने कहने लगे कि पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी