आरा (भोजपुर)।
भोजपुर के जिलाधिकारी  तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक  राज ने जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत हरिगांव क्लस्टर में चल रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण एवं जीरो माइल क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने हरिगांव स्थित तालाब का अवलोकन कर इसके सौंदर्यीकरण हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही, तालाब के चारों ओर टहलने के लिए निर्माणाधीन पथ और खेल मैदान के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर शिवसागर राम गुलाम +2 हाई स्कूल में जारी विकास कार्यों का भी जायजा लिया और विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय में नए डेस्क लगाने के साथ-साथ चारदीवारी पर बाला पेंटिंग जैसे आकर्षक चित्रांकन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नव-निर्मित जीविका भवन के पास डिजिटल बोर्ड लगाने का भी आदेश दिया,जिससे जीविका दीदियों और जीविका से जुड़ी गतिविधियों का प्रसारण किया जा सके। इसके अलावा, पंचायत सरकार भवन में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं को चित्रांकन के माध्यम से आम जनता के लिए प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वेस्ट-टू-आर्ट पार्क के निर्माण को गति देने और आरटीपीएस काउंटर को सुचारू रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिए।इसके साथ ही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं तालाब में चल रहे प्रगति कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने इन्हें अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (जगदीशपुर),अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जगदीशपुर), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, उप निदेशक (आत्मा), जिला कल्याण पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट:‌ अनिल कुमार त्रिपाठी