
बिक्रम।
वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्थानीय प्रखंड अंतर्गत पैनापुर गाँव स्थित पोखरेश्वरनाथ शिव मंदिर में रविवार को श्रीराम नाम अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुई, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।

संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी राज कुमार ने किया, जिन्होंने आचार्यों के मंत्रोच्चारण के पश्चात पांच कलश स्थापित किए और प्राचीन शिवलिंग का विधिवत पूजन किया। इसके बाद भक्तों ने “हरे राम हरे कृष्ण” के संकीर्तन से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि पोखरेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। हर वर्ष वसंत पंचमी पर इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य जनमेजय यादव, छोटू, सतेंद्र, शंभु, जय कुमार, पिंटू, पप्पू, धनु, गोपाल विद्यार्थी, अमित, अमरेश और त्रिभुवन सहित अनेक ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट शशांक मिश्रा