
पटना।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और राजद परिवार ने कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के पुत्र अयान अहमद खान के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
राजद के पाटलिपुत्र सांसद डॉ. मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई अन्य नेताओं ने शोक संदेश दिया। नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को जन्नतुल फिरदौस में स्थान मिले।
इस दुखद घड़ी में राजद के अन्य नेता जैसे एजाज अहमद, कारी मो शोहेब, युसूफ सलाउद्दीन और अभिषेक सिंह ने शकील अहमद खान के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि इस अपूरणीय क्षति में राजद परिवार उनके साथ खड़ा है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव