पटना।
बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और कदवा से विधायक डॉ. शकील अहमद खान के 17 वर्षीय पुत्र अयान अहमद खान की असमय मृत्यु से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है। विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी उनके आवास पहुंचे और दुखी परिवार को सांत्वना दी।

विधायक गोपाल रविदास ने जताया गहरा दुख
फुलवारी शरीफ से भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास मंत्री इनक्लेव, गर्दनीबाग स्थित शकील अहमद खान के आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “इतनी कम उम्र में बेटे को खोना किसी भी माता-पिता के लिए असहनीय पीड़ा है। यह वैसा ही है जैसे किसी पेड़ से उसकी सबसे हरी-भरी शाखा टूटकर गिर जाए। अयान की मृत्यु न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए सोचने का विषय है। यह एक टूटा हुआ सितारा है, जो अपनी चमक छोड़कर अंधेरे में विलीन हो गया।”

सामाजिक कार्यकर्ता सैयद नसूर अजमल ‘नूशी’ ने इस घटना पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों पर पढ़ाई का अत्यधिक दबाव पड़ रहा है, जिससे वे मानसिक तनाव में आ रहे हैं। उन्होंने कहा,
“जब शिक्षित और जागरूक परिवारों के बच्चे भी इस दबाव में आ सकते हैं, तो आम बच्चों की स्थिति और भी चिंताजनक है। यह माता-पिता, समाज और सरकार की जिम्मेदारी है कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें और उन्हें तनावमुक्त माहौल प्रदान करें।”

इस दुखद अवसर पर अरशद अजमल, डीएसपी कैसर आलम, फरहत हुसैन, विनोद कुमार, रूपेश कुमार, तुफैल खान, शाहिद सहित कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शकील अहमद खान के आवास पर जाकर परिवार को सांत्वना दी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव