फुलवारीशरीफ।

विधायक ने बजट को गरीब विरोधी बताते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाया है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने, किसानों की आर्थिक स्थिति, कर प्रणाली और बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की बात उठाई है.

विधायक श्री रवीदास ने कहा की यह  लोकलुभावन बजट है जिसकी  जमीनी हकीकत अलग है. ये बजट सिर्फ आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया बजट है. आम जनता को इससे कोई सीधा फायदा नहीं होगा. सरकार ने किसानों के लिए कर्ज की सीमा तो बढ़ा दी, लेकिन कर्ज माफी जैसी कोई राहत नहीं दी इससे किसानों की आत्महत्या और ज़मीन बेचने की नौबत आ सकती है. एयरपोर्ट के बजाय बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए.जब आम आदमी के पास पैसा ही नहीं होगा, तो वह हवाई यात्रा कैसे करेगा ? बजट में बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने की बजाय एयरपोर्ट पर जोर दिया गया हैजिससे सीधा फायदा उच्च वर्ग को मिलेगा.कर प्रणाली की असमानता  बताते हुए कहा की 12 लाख तक की आमदनी टैक्स फ्री, लेकिन इससे अधिक कमाने वालों पर 25% टैक्स. विधायक ने इसे मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए नुकसानदायक बताया.
यह बजट सिर्फ पूंजीपतियों के हित में बनाया गया है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव