
पटना।
शनिवार को भारतीय खाद्य निगम (FCI), मंडल कार्यालय पटना के तत्वावधान में प्रखंड बिहटा के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर खरगपुर में पंचायत भवन पर किसान सभा एवं गेहूं बिक्री हेतु ऑनलाइन आवेदन शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार अभिषेक, मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय पटना ने की। उनके साथ सुनील कुमार, सहायक महाप्रबंधक (गुण नियंत्रण), अमरजीत कुशवाहा, प्रबंधक (गुण नियंत्रण) सह खरीदार अधिकारी, विराट आनंद देव, खरीदार प्रभारी एवं अमित कुमार, भुगतान प्रभारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान भाई एवं पत्रकार गण शामिल हुए। इस अवसर पर किसानों को गेहूं विक्रय की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन के लाभ और गुणवत्ता मानकों की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने किसानों को डिजिटल प्रणाली के माध्यम से सुगम, पारदर्शी एवं लाभकारी विक्रय प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया।

इस किसान सभा का मुख्य उद्देश्य किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं विक्रय हेतु ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया को समझाना था, जिससे उन्हें दलालों और बिचौलियों से बचाकर सीधा लाभ मिल सके।
भारतीय खाद्य निगम द्वारा आयोजित इस पहल से किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त करने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट