
खगड़िया।
बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वे लगातार बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रांको चौक के पास हुई, जहां तीन राउंड गोली चलने से किसान सलाहकार उमाकांत सिंह घायल हो गए। उन्हें एक गोली लगी और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि किसने और क्यों इस वारदात को अंजाम दिया।
घायल उमाकांत सिंह के भाई, सुनील कुमार के अनुसार, उनके भाई श्राद्धकर्म में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है। सुनील कुमार ने पुलिस से मांग की है कि मामले की गहन जांच की जाए और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि अपराधियों के मन में कानून का डर बैठ सके।
ब्यूरो रिपोर्ट