
पटना।
पटना पुलिस ने 29 जनवरी को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों को हत्या की योजना के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया था। गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार सिन्हा, अमन कुमार और मोहम्मद आशिफ शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्टल, एक कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, 3,650 रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि राहुल सिन्हा मुंगेर से हथियार लाकर उन्हें 20,000 रुपए में अपराधियों को बेचता था और इस धंधे को पिछले डेढ़ साल से मोहम्मद आशिफ के साथ चला रहा था।
राहुल कुमार सिन्हा ने पुलिस को बताया कि वह अपने पुराने हिसाब को चुकता करने के लिए कंकड़बाग आया था और उसका इरादा एक व्यक्ति की हत्या करने का था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सिन्हा और आशिफ ने मुंगेर में हथियारों के कारखानों और बड़े तस्करों के बारे में जानकारी दी, साथ ही उनके संपर्क नंबर भी दिए। इस सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने मुंगेर पुलिस से संपर्क किया है और अब पुलिस मुंगेर में भी छापेमारी करने की योजना बना रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट