
खुसरूपुर/पटना।
दानापुर रेल मंडल के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर खुसरूपुर दैनिक रेल यात्री सुविधा मंच के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में तिरंगा यात्रा एवं केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया।

भव्य तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब:
शताब्दी समारोह के मौके पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं और विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस यात्रा में कुक्कू फाउंडेशन के बाल सदस्य, द लिटिल फ्लावर हाई स्कूल, सर्वोदय उच्च विद्यालय, अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तिरंगा यात्रा के दौरान हर एक छात्र, युवा, महिला एवं पुरुषों के हाथों में राष्ट्रध्वज लहरा रहा था, जिससे माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।

केक कटिंग समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर आयोजित केक कटिंग समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक रेल यात्री सुविधा मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की, जबकि मंच के सचिव मुकेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, जीआरपी पोस्ट प्रभारी मनोज सिंह, वरिष्ठ शिक्षक धनेश प्रसाद और पिंटू कुमार कोरांच ने संयुक्त रूप से केक काटकर शताब्दी वर्ष की खुशियां मनाई।
कार्यक्रम में प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों की भागीदारी:
तिरंगा यात्रा और शताब्दी समारोह के आयोजन में नगर उपाध्यक्ष मिंटू यादव, कुक्कू फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव मनोहर ने नेतृत्व किया। यात्रा में दैनिक रेल यात्री सुविधा मंच के दर्जनों कार्यकर्ता एवं सदस्य शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान पूरे रेलवे स्टेशन परिसर को तिरंगे झंडों एवं बैनरों से सजाया गया, जिससे माहौल और भी गौरवशाली प्रतीत हो रहा था।

रेलवे स्टेशन पर देशभक्ति का माहौल:
तिरंगा यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन के दोनों ओर बड़ी संख्या में आम रेल यात्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पल की सराहना की। चारों ओर गूंज रहे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
इस भव्य आयोजन में आरपीएफ के अविनाश कुमार, सीटीआई राजेश कुमार, संरक्षक कौशल कुमार सिंह, हिमांशु राज बिट्टू, टुनटुन कुमार, विष्णु कुमार, सतीश कुमार, गोलू कुमार, पूनम गुप्ता, बेबी सिंह, किरण देवी, सीता देवी, विनीता देवी, सपना देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लोगों ने की कार्यक्रम की सराहना:
शताब्दी वर्ष के इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों और रेल यात्रियों में भी खासा उत्साह देखा गया। उपस्थित जनसमूह ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया।
दानापुर रेल मंडल के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास का यह समारोह निश्चित रूप से रेलवे की प्रगति एवं विकास का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजन देश की युवा पीढ़ी में देशप्रेम एवं राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करने का कार्य करते हैं।
रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय