बिहार के बच्चों को लाठी से पिटवाते हैं नीतीश कुमार: प्रशांत किशोर

कुर्था/अरवल।

स्थानीय प्रखंड स्थित हाई स्कूल के खेल के मैदान में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आयोजित ‘किसान महापंचायत’ में हिस्सा लिया। किसान महापंचायत में अरवल, जहानाबाद और आसपास के जिलों से हजारों किसान शामिल हुए।

किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करने पर मजबूर है उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की परवाह करना क्या होता है। लालू जी को अपने बेटे की चिंता है, लालू जी का बेटा 9वीं पास नहीं हुआ फिर भी उन्हें इस बात की चिंता है कि वह बिहार का राजा बने। हम लालू जी की शिकायत नहीं कर रहे हैं, हम उनकी तारीफ कर रहे हैं। वह इतने अच्छे पिता हैं कि भले ही उनका बेटा 9वीं पास नहीं हुआ फिर भी वह उसे राजा बनाना चाहते हैं और दूसरी तरफ बिहार के आम लोग हैं जिनके बच्चों ने बीए एमए कर लिया लेकिन उन्हें चपरासी की नौकरी भी नहीं मिली। इसके साथ ही जब आपके बच्चे अपना हक मांगने जाते हैं तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपके बच्चों को पटना के डाक बंगले पर दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पिटवाते हैं।प्रशांत किशोर ने किसान महापंचायत में बिहार के किसानों की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि बिहार में खेती खाने के लिए होती है, कमाने के लिए नहीं। बिहार में की जाने वाली खेती से खाने-पीने और पहनने का खर्च तो निकल जाता है, लेकिन अगर कोई बीमार पड़ जाए या उसे अपनी बेटी की शादी करनी हो तो उसे अपनी जमीन का एक हिस्सा बेचना पड़ता है। खेती से कोई आमदनी नहीं होती और कारोबार करने के लिए पूंजी भी नहीं है। बिहार में 100 में से 80 लोग प्रतिदिन 100 रुपये भी नहीं कमा पाते।महंगाई के इस दौर में अगर आप 100 रुपए भी नहीं कमाएंगे तो क्या बचाएंगे और अपने बच्चों के लिए क्या नया कर पाएंगे। इस मौके पर किसान नेता तिलेश्वर कौशिक अरवल जिला अध्यक्ष मंटू शर्मा समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार