
धमदाहा/पूर्णिया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 77 वी पुण्यतिथि मनाया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर कफील अहमद डॉक्टर गोपीनाथ जीएनएम राजकुमार वीणा कुमारी, फार्मासिस्ट शिवकुमार,उमेश प्रसाद, एएनएम रानी कुमारी, सहित अन्य कर्मी ने गांधी जी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किये। डॉक्टर कफील अहमद,डॉक्टर गोपीनाथ ने उनके जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा स्वतंत्र भारत के नीवकर्ता एवं प्रोद्ध्घा महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन एवं सत्याग्रह किया भारत को स्वतंत्र कराने में अग्रणी रहे। 30 जनवरी 1948को नाथू राम गोड ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। आज पुण्यतिथि पर सभी कर्मी शपथ लेते हैं कि मेरी नजर में परिवार पास परोस एवं समाज में कोई भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से प्रभावित है या उसका ईलाज एनजीटी से हो चुका है तो मैं उनके साथ बैठकर खाने घूमने फिरने पर भी किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा। विकलांगता कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति को किसी भी भेदभाव से नहीं देखा करूंगा, उन्हें निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में उनकी भरपूर मदद करूंगा। सरकार द्वारा उनको मिलने वाली विकलांग प्रमाण पत्र तथा पेंशन राशि इत्यादि दिलाने में भी उसकी पूरी मदद करूंगा। कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेद भाव को रोकथाम के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगी, में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ रोग मुक्त भारत के सपने को पूरा करने हेतु सदा प्रयत्न तात्पर्य रहूंगा।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार