बेगुसराय।

बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। 50 हजार के इनामी बदमाश शिवदत्त राय को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। वह बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि शिवदत्त राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिरकार एसटीएफ और पुलिस की टीम ने उसे यूपी के गौतमबुद्ध नगर से दबोच लिया।

शिवदत्त राय ने सितंबर 2022 में अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही सुबोध राय के घर में लूटपाट की थी। लूट के दौरान ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश में विरोध करने पर बदमाशों ने सुबोध राय के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि सुबोध राय और उनके एक अन्य बेटे को भी गोली मारकर घायल कर दिया था।

इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और कानून व्यवस्था मजबूत होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट