
पटना।
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को फिलहाल जेल में ही रहना होगा, क्योंकि उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। पटना के सिविल कोर्ट में 30 जनवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसे पेश नहीं किया।
इस मामले में अनंत सिंह के वकील, सुनील कुमार ने उनकी नियमित जमानत याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था। यह मामला मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र में दर्ज थाना कांड संख्या 4/2025 से संबंधित है, जिसमें आरोप है कि आरोपीगण ने अवैध रूप से भीड़ जुटाकर गोलीबारी की और हत्या का प्रयास किया।
इस मामले में अनंत सिंह, उनके प्रतिद्वंद्वी सोनू और मोनू सहित कुल 20 लोग आरोपी हैं। अनंत सिंह ने 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था, जब उनके खिलाफ मोकामा के नौरंगा गांव में उनके समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी की घटना के बाद शिकायत दर्ज हुई थी।
अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं, जहां उनकी जमानत याचिका पर आज अहम सुनवाई हुई। मोकामा गोलीकांड मामले में अनंत सिंह के अलावा सोनू भी जेल में हैं, जबकि पुलिस मोनू की तलाश कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट