
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर के उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह (भा.प्र.से) ने पॉलीटेक्निक कॉलेज, ककिला एवं हरीगांव ग्राम में क्लस्टर योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, राम गुलाम उच्च विद्यालय में निर्माणाधीन खेल के मैदान सहित अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व शाखा), प्रखंड विकास पदाधिकारी (जगदीशपुर), प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ (मनरेगा) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी