
आरा (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया ने कतीरा एवं मौलाबाग स्थित कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉ.अंबेडकर कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों के शयन कक्षों का औचक निरीक्षण कर विभाग द्वारा संचालित सुविधाओं की समीक्षा की। छात्रावास में पुराने भवन को तोड़कर नए भवन के निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही स्विमिंग पूल, ओपन जिम, कंप्यूटर लैब और डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना का भी आदेश दिया । मौलाबाग स्थित कल्याण छात्रावास का निरीक्षण के दौरान गंदगी देख जिला कल्याण पदाधिकारी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी