
पटना।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी बलिदान गाथा हमारी प्रेरणा है और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा, “गणतंत्र दिवस न केवल हमारे लोकतंत्र का उत्सव है, बल्कि यह उन महान वीरों को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने भारतीय गणतंत्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। यह दिन हमें संविधान में निहित आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारा गणतंत्र भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा और “अनेकता में एकता” के अद्वितीय संकल्प का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे आपसी भाईचारे, शांति और सद्भाव को बनाए रखें। उन्होंने कहा, “शांति और सद्भाव में ही प्रगति और समृद्धि का मार्ग निहित है। आज हमें अपनी आज़ादी, एकता और अखंडता को सुदृढ़ रखने का संकल्प लेना होगा।”
गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री का यह संदेश प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणा और संकल्प का आह्वान है।
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव रंजन