
पटना।
गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान से निकलने वाली भव्य झांकियों को अब आमजन अपने इलाके में ही देख सकेंगे। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसे और आकर्षक बनाने के लिए शहर के प्रमुख 15 चौक-चौराहों पर लगे वीएमडी (वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले) के जरिए झांकियों का लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था की है।
यह पहल शहरवासियों को झांकियों का आनंद उनके आसपास ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। गांधी मैदान में लगे हाई-क्वालिटी कैमरों को सीधे इन वीएमडी डिस्प्ले से जोड़ा गया है, ताकि हर दृश्य को स्पष्ट और जीवंत रूप में दिखाया जा सके। साथ ही, यह तकनीक विभिन्न जन-जागरूकता संदेशों को प्रभावशाली ढंग से लोगों तक पहुंचाने में भी मदद करेगी।
झांकी की खासियत: पिंक टॉयलेट और लू कैफे का संदेश
इस बार गणतंत्र दिवस की झांकी में पटना नगर निगम ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को समर्पित “पिंक टॉयलेट” और “लू कैफे” को खास स्थान दिया है।
कबाड़ से कमाल की इस अवधारणा के तहत, पुरानी और बेकार गाड़ियों को नया रूप देकर इन्हें शहर के सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग में लाया जा रहा है। इन गाड़ियों में इंडियन और वेस्टर्न टॉयलेट, सेनेटरी वेंडिंग मशीन, रेस्ट रूम और कैंटीन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही, छोटे बच्चों के लिए दूध, सेनेटरी नैपकिन और स्नैक्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
यह झांकी सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि महिलाओं के प्रति जागरूकता और स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है।
गणतंत्र दिवस पर नई शुरुआत
यह कदम न सिर्फ झांकियों को डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत करने में मदद करेगा, बल्कि शहरवासियों को स्थानीय स्तर पर गणतंत्र दिवस का उत्साह मनाने का अवसर भी प्रदान करेगा।
तो इस बार, झांकी का जादू देखने के लिए अपने इलाके के वीएमडी स्क्रीन पर नजर बनाए रखें!
ब्यूरो रिपोर्ट