
पटना।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जिसका असर बिहार तक देखने को मिल रहा है। बयानबाजियों का दौर जारी है, और आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं को ‘बेईमान’ बताते हुए पोस्टर वॉर छेड़ दिया है। इस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए आप पर तीखा हमला किया है।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मानसिक रूप से अस्थिर हो चुकी है और दिल्ली में हार का डर उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर रहा है। उनका मानना है कि आप नेता अपनी स्थिति कमजोर होती देख बौखलाहट में इस तरह के कदम उठा रहे हैं।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा, और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बीच, आप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें लिखा है, “केजरीवाल की ईमानदारी सभी बेईमानों पर भारी पड़ेगी।” इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, दिल्ली भाजपा नेताओं के साथ-साथ राहुल गांधी की तस्वीरें भी शामिल हैं।
इस पोस्टर के चलते राजनीतिक बयानबाजी और तीखी हो गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि चुनावी मुकाबला इस बार बेहद कड़ा रहने वाला है।
ब्यूरो रिपोर्ट