नवगछिया/भागलपुर।

भागलपुर जिला के नवगछिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक किशोर ने अपने पिता से चार लाख रुपये वसूलने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। पुलिस ने मात्र आठ घंटे में इस साजिश का पर्दाफाश कर किशोर को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस मामले की जानकारी नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमारी ने प्रेस वार्ता के जरिए दी।

22 जनवरी को झंडापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलेज से लौटते समय एक किशोर का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया और चार लाख रुपये की फिरौती मांगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में अंचल निरीक्षक बिहपुर, झंडापुर थानाध्यक्ष और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

टीम ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई की और आठ घंटे के भीतर अपहृत किशोर को नवगछिया रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि किशोर व्यापार करना चाहता था लेकिन पैसे की कमी के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ यह साजिश रची। योजना के अनुसार, उसने कॉलेज से लौटते समय अपने अपहरण का नाटक किया और पिता से फिरौती की मांग की।

पुलिस ने अपहरण में शामिल एक अन्य नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद एसपी प्रेरणा कुमारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की मानसिक और आर्थिक जरूरतों को समझें और उनसे संवाद करते रहें।

महज आठ घंटे में इस घटना का खुलासा कर पुलिस ने अपनी दक्षता और सतर्कता का परिचय दिया है। नवगछिया पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है। यह घटना दर्शाती है कि सही दिशा में तत्परता से की गई कार्रवाई से किसी भी चुनौतीपूर्ण समस्या का समाधान किया जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट