
पटना।
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी स्थित आईएएस कॉलोनी के एक हॉस्टल में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद हॉस्टल के छात्रों में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक मशीन मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
फायर ब्रिगेड के कमांडेंट मनोज कुमार नट के अनुसार, आग पानी गर्म करने वाले हीटर से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इस घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि आग से कमरे में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना मिलते ही महज दो मिनट में मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। नुकसान की विस्तृत जांच अभी जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव रंजन