
आरा (भोजपुर)।
जिला स्तरीय दो दिवसीय डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी (फिलाटेली) BHOJPEX 2024 का आरा पटना मुख्य मार्ग पर भव्य शुभारम्भ ग्रान्ड रीगल रिसोर्ट में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो० (डा०) शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, कुलपति, वी०के० एस०यु०,आरा मेयर इंदु देवी,अति विशिष्ठ अतिथि पवन कुमार,निदेशक डाक सेवाएँ बिहार सर्किल, प्रो० (डा०) रणविजय कुमार, कुलसचिव वी० के० एस० यु आदि ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया।स्वागत गान के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत बी०डी० पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया। अपने स्वागत भाषण के दौरान डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी में दुर्लभ से दुर्लभ डाक टिकटों का प्रदर्शन किया गया है जो आमतौर समान्य रूप से कहीं देखने को नहीं मिलती है।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से डाक टिकटों से संबंधित गौरवशाली इतिहास को जनमानस तक पहुंचाना ही इसका प्रयास है। प्रदर्शनी में एतिहासिक धरोहरों, प्रसिद्ध शख्सियतों, एतिहासिक घटनाओं, कला एवं संस्कृति जगत आदि पर आधारित डाक टिकटों का संग्रह शामिल किया गया है। इसमें प्रदेश एवं देश स्तर के ख्याति प्राप्त फिलाटेलिस्टों के संग्रह शामिल किये गए है।अपने संबोधन में कुलपति श्री चतुर्वेदी ने डाक विभाग के ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर आज़ादी के बाद के इतिहास को बताते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामीण डाकघर के डाकिया के विशेष पहचान की चर्चा करते हुए अपने कार्य क्षेत्र में दायित्व निर्वहन में उनकी काफी प्रशंसा की ।कुलसचिव ने मशहूर गाने चिठ्ठी आयी है को याद करते हुए सात समुन्दर पार भी संवाद पहुंचाने में पोस्ट ऑफिस की भूमिका की तारीफ की।उन्होंने आगे कहा कि आज के परिवेश में कई वित्तीय संस्थाएं काम कर रही है लेकिन आज भी आम जनता पोस्ट ऑफिस पर ही भरोसा करती है।डाक निदेशक पवन कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि वर्त्तमान में पोस्ट ऑफिस 100 से भी ज्यादा सेवाएँ आम जनता को प्रदान कर रहा है।

जनता का विश्वास पोस्ट ऑफिस पर आज भी बरकरार है और ये विभाग अपनी सेवाएं लगातार जनता को देता रहेगा । समारोह में महान गणितज्ञ वशिष्ट नारायण सिंह के उपर एक विशेष आवरण निदेशक द्वारा जारी किया गया । दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए सीनियर एवं जूनियर क्षेणीयों में अलग-अलग पत्र-लेखन एवं स्टाम्प डिजाईन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। पत्र-लेखन की कला के प्रति युवाओं एवं बच्चों में प्रेम और इससे जुड़ाव बनाये रखने के उदेश्य से इस प्रदर्शनी में “ढाई आखर पत्र लेखन” प्रतियोगिता कराई गई जो एक अखिल भारतीय स्तर पर 14 सितंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित हो रही है। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कैमूर गाँधी के नाम से प्रचलित सुरेन्द्र रस्तोगी एवं बा के नाम से प्रचलित अनुराधा रस्तोगी द्वारा बापू एवं बा की भूमिका रही जिसमें उन्होंने उनका जीवंत चित्रण किया। स्वछता की महत्ता को दर्शाते हुए एक झांकी भी इनके माध्यम से प्रस्तुत की गई जिसमें डाक अधीक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने झाडू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया।इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के काफी संख्या में बच्चें, आम जनता एवं डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।मंच संचालन मनोरंजन कुमार सिंह, विकास पदाधिकारी एवं विजय लक्ष्मी सहायक शाखा डाकपाल द्वारा किया गया।मंच संचालन मनोरंजन कुमार सिंह, विकास पदाधिकारी एवं विजय लक्ष्मी सहायक शाखा डाकपाल ने किया।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी