
आरा (भोजपुर)।
स्थानीय गोढ़ना रोड स्थित आर्यन रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल अपने स्थापना के 25वां वर्षगांठ 8 अक्टूबर को मनाने जा रहा है। स्कूल के द्वारा अपने इस रजत जयन्ति वर्ष में इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय त्रैमासिक कार्यक्रम करने का रुपरेखा तैयार किया गया है। एक विशेष भेंट में स्कूल के निदेशक विनोद कुमार राय ने बताया कि त्रैमासिक कार्यक्रम का उद्धघाटन आगामी 8 अक्टूबर को ध्वजारोहण व मशाल प्रज्ज्वलन से शुरु होगा। तदोपरान्त विभिन्न तिथियों को भिन्न भिन्न छात्र छात्राओं के बीच अलग अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

इसके अन्तर्गत सुलेख प्रतियोगिता,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, उत्प्रेरक संबोधन,टेराकोटा – आर्ट एण्ड क्राफ्ट- कल्चरल वर्कशॉप , आओ खेलें खेल,, चुनावी प्रक्रिया की समझ, वॉलीवॉल, बैडमिंटन,चेस प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसी क्रम में शहर के जाने-माने एलोपैथ, होमियो एवं आयुर्वेद के चिकित्सकों के समन्वय से छात्र छात्राओं का भौतिक परीक्षण कर उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सजग रहने का परामर्श दिया जाना है। भेंटवार्ता के क्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य बाबूराम पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का समापन धूमधाम व हर्षोल्लास के वातावरण में 11 दिसम्बर को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के उपरांत होना है। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक शशिभूषण मिश्र ने बताया कि समापन समारोह सभी आमंत्रित बुद्धिजीवीयों, सुधि अभिभावक गणों, शुभचिंतकों व छात्र छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। इस भव्य आयोजन की तैयारी काफी जोरशोर से चल रही है।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी