आरा (भोजपुर)।
जगदीशपुर मद्य निषेध थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना क्षेत्र के पलिया मोड़़ के पास रात्रि के 8:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर कार से 152.4 किलो अवैध गजा बरामद करने में सफलता मिली साथ हीं एक बाइक को भी जब्त किया गया। इस मामले में दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। मध्य निषेध थाना के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर पलिया गांव के मंदिर के पास एक बाइक को रुकवाया गया। वहां बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। उसमें बैठे चालक सहित एक अन्य लोगों से पूछताछ की गई तलाशी के दौरान 6 बोरा में अवैध गांजा बरामद किया गया। इसमें चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी निवासी विकास कुमार और प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बरामद मोटरसाइकिल के आधार पर मोटरसाइकिल मालिक को पता कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी