कोईलवर/बड़हरा(भोजपुर)।

संपूर्ण बिहार में बड़हरा विधानसभा क्षेत्र को मॉडल बनाना हमारा सपना है और इसको लेकर लगातार हम प्रयत्नशील हैं । पूरा बड़हरा का क्षेत्र मेरा परिवार है और परिवार के लोगों के बीच रहकर उनके सुख-दुख में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उक्त बातें बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की चर्चित समाजसेवी सोनाली सिंह ने श्रीराम वाटिका धनडीहा में आयोजित प्रेस वार्ता सह सम्मान समारोह के मौके पर कही। इस अवसर पर सोनाली सिंह ने कहा कि लगातार उनके द्वारा विधानसभा की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन से लेकर सरकार तक उठाया जा रहा है क्योंकि यहां पर कई ज्वलंत समस्याएं मुंह बाए खड़ी है जिनका समाधान अति आवश्यक है। जब वह विधानसभा क्षेत्र के गांव में जाकर लोगों से बातचीत करती है तो इन समस्याओं का जिक्र ग्रामीण अक्सर करते हैं। सबसे बड़ी समस्या पूरे इलाके में एक भी डिग्री कॉलेज का नहीं होना है जिसके कारण हमारी बहनें शिक्षा ग्रहण करने के लिए जिला मुख्यालय आती है। वहीं बाढ़ भी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसका समाधान भी जरूरी है। इसके अलावे पूरे क्षेत्र में उद्योग धंधों को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके क्योंकि हमारे विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभावान और मेहनती लोगों की कमी नहीं है।सिर्फ उनको निखारने की जरूरत है क्योंकि यहां के लोग देश-विदेश में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। बड़हरा के देवतुल्य जनता ने जो स्नेह और आशीर्वाद हमें दिया है वह बहुत बड़ी बात है। हमारा यह प्रयास है कि इस विधानसभा क्षेत्र को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए

रिपोर्ट : देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी