
मोकामा/पटना।
बिहार के मोकामा क्षेत्र में बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ। बुधवार शाम हेमजा गांव में हुए इस हमले में 60-70 राउंड गोलियां चलीं। गनीमत रही कि अनंत सिंह और उनके समर्थक सुरक्षित बच गए। हालांकि, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अनंत सिंह, जिन्हें “छोटे सरकार” के नाम से जाना जाता है, हेमजा गांव में एक परिवार की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कुख्यात सोनू-मोनू गैंग ने पहले उस परिवार के साथ मारपीट की और उन्हें घर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया। जब अनंत सिंह इस मामले में दखल देने पहुंचे, तो गैंग ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
घटना के दौरान करीब 60-70 गोलियां चलाई गईं, लेकिन अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। फायरिंग के बाद सोनू-मोनू गैंग मौके से फरार हो गया।
पुलिस का बयान
पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि नौरंगा गांव में गोलीबारी की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं। एएसपी ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार अनंत सिंह और उनके समर्थकों की मौजूदगी में गोलीबारी हुई। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं, और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वालों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अनंत सिंह का अतीत और राजनीतिक पृष्ठभूमि
अनंत सिंह, जो हाल ही में जेल से रिहा हुए थे, मोकामा के बाहुबली नेता माने जाते हैं। 14 अगस्त को पटना हाईकोर्ट ने उन्हें AK-47 और बुलेटप्रूफ जैकेट मामले में बरी कर दिया था। 16 अगस्त को जेल से बाहर आने के बाद यह उनके राजनीतिक जीवन में बड़ा मोड़ हो सकता है।
इलाके में तनाव और पुलिस की तैनाती
गोलीबारी के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बाढ़ के डीएसपी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने सोनू-मोनू गैंग की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
यह घटना न केवल मोकामा बल्कि बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव रंजन