
पटना।
महावीर मंदिर, पटना में मंगलवार को एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी की स्मृति में विशेष आवरण का विमोचन किया गया। यह आयोजन बिहार डाक परिमंडल द्वारा आयोजित किया गया था।
विशेष आवरण का विमोचन बिहार परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शांभवी चौधरी, सांसद (समस्तीपुर), और स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सयान कुणाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह में बिहार डाक परिमंडल के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे पवन कुमार (निदेशक डाक सेवाएं, मुख्यालय), रंजय कुमार सिंह (मुख्य डाकपाल, पटना जी.पी.ओ.), मनीष कुमार (वरिष्ठ अधीक्षक, पटना मंडल), और रॉबिन चंद्र (सहायक निदेशक, फिलेटली) सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
वक्ताओं ने स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के जीवन, उनके सामाजिक योगदान और महावीर मंदिर से उनके गहरे जुड़ाव पर प्रकाश डाला। मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, “यह विशेष आवरण स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी के असाधारण जीवन और योगदान के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।”
मुख्य अतिथि डॉ. अशोक चौधरी ने कहा, “आचार्य किशोर कुणाल जी का जीवन और कार्य अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। यह स्मारक आवरण उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि है।”
समारोह का समापन स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ हुआ। यह आयोजन उनके जीवन और योगदान को स्मरणीय बनाने का अवसर बना।
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव रंजन