आरा (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी, भोजपुर  तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में उद्यमी वार्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भोजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए उद्यमियों ने भाग लिया, जो मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, स्टार्ट-अप योजना एवं SIPB के लाभुक थे। जिला पदाधिकारी ने इन उद्यमियों से उनके कार्य, उत्पादन और बिक्री के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, उनके सामने आने वाली समस्याओं को भी गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्योग क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है, लेकिन पहली किस्त प्राप्त करने के बाद यूनिट स्थापित नहीं करना एक बड़ी चुनौती बन रही है, जिससे योजनाओं का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझना और जिले में उद्योगों की संभावनाओं का आकलन करना था। जिला पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन उद्यमियों की हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जो इकाइयाँ बेहतर उत्पादन कर रही हैं लेकिन फंड की कमी से जूझ रही हैं, उन्हें बैंकों से ऋण दिलाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र,वरीय कोषागार पदाधिकारी-सह-सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं नाबार्ड के प्रतिनिधि
(डीडीएम) एवं अन्य उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी