
आरा (भोजपुर)।
श्री शिव बारात शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को मंगल मूर्ति रिजॉर्ट, चाँदवा के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शिव बारात शोभा यात्रा कमेटी की घोषणा की गई। इस बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख एवं समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति मैं कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अरुण गुप्ता एवं महासचिव के रूप में राजेंद्र तिवारी की घोषणा हुई। वही इस कमेटी के तीन उपाध्यक्ष माँझील सिंह, राजा तिवारी प्रतीक कुमार एवं आकाश शर्राफ् को सचिव, कोषाध्यक्ष विजय कुमार हिन्दू को बनाया गया। साथी यात्रा प्रमुख दुर्गेश सिंह, सह प्रमुख राधे गुप्ता को बनाया गया।महासचिव राजेंद्र तिवारी ने अपनी बात रखते हुए बताया कि वर्षों पुरानी विलुप्त होती परंपरा को पुनर्स्थापित करने के लिए भव्य एवं दिव्य शिव बारात शोभा यात्रा का आयोजन महा शिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 26 फरवरी को किया जाएगा। श्री तिवारी ने बताया कि गज्जूलाला शिव मंदिर, हनुमान टोला आरा से लगभग 30 40 वर्षों पहले तक शिव बारात शोभा यात्रा का आयोजन होता रहा है। इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए हिंदू जागरण मंच द्वारा दो वर्षों से शिव बारात शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता रहा है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस पर इस शोभायात्रा को व्यापक बनाने हेतु समाज के विभिन्न संगठन के लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ता को जोड़कर बारात को सफल बनाने एवं इस यात्रा के माध्यम से हिंदू समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी समिति को दिया है।समिति के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि शिव बारात की झांकी अलौकिक एवं आकर्षक होगी। इस बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में हिंदू जागरण मंच से श्री सोना लाल, विशाल सिंह, रोहित बजरंगी, पवन सत्यार्थी, विक्की आजाद, मोहन आदि सारे कार्यकर्ता, विद्यार्थी परिषद से छोटू सिंह, ऋतुराज चौधरी आदि तथा रामलीला समिति से शंभू नाथ, पुतुल आदि,भाजपा युवा मोर्चा से विभु जैन, राहुल सिंह, आदि हैप्पी तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी