मुंगेर।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ‘हम’ को सीट नहीं दी गई, जबकि उन्होंने सीट की मांग नहीं की थी। इसके बावजूद, मांझी ने सवाल उठाया, “क्या यह न्याय है? क्या मेरा कोई अस्तित्व नहीं है?”

मंगलवार को मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें मोदी कैबिनेट छोड़नी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सीट से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन एनडीए को इससे फायदा होगा। उनका कहना था, “हमारे कार्यकर्ता 40 सीटों की मांग कर रहे हैं, और अगर बात बढ़ी तो मुझे कैबिनेट छोड़नी पड़ेगी।”

मांझी ने यह भी जोड़ा कि झारखंड में चुनावी तैयारी के बावजूद उनकी पार्टी को सीट नहीं दी गई, और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने अपनी इच्छा जताई थी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पार्टी ने कभी तलवार-बंदूक नहीं उठाई, बल्कि सिर्फ अपनी मांग रखी है।

ब्यूरो रिपोर्ट राजीव रंजन