पटना।

पटना के गर्दनीबाग में मंगलवार (21 जनवरी) को दलित सेना बिहार द्वारा एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चौकीदार और दफादार की मांगों का समर्थन किया।

पशुपति पारस ने कहा कि चौकीदार और दफादार समुदाय के लोग सदियों से इस पेशे से जुड़े हैं, लेकिन उनकी मांगें आज तक पूरी नहीं हुईं। उन्होंने बिहार सरकार से अपील की कि इन कर्मचारियों को नियमित किया जाए और उचित वेतन व भत्ते दिए जाएं।

महाधरना में मौजूद पूर्व सांसद प्रिंस राज ने भी जोर देकर कहा कि जब तक सरकार इन मांगों को स्वीकार नहीं करती, तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने सरकार पर इन समुदायों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उनके हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट राजीव रंजन