
किशनगंज।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार को किशनगंज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 514.26 करोड़ रुपये की लागत से 235 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 151.17 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और 363.09 करोड़ रुपये की लागत से विकास योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने डेरामारी में 3.18 करोड़ रुपये की एक योजना का शिलान्यास किया, जबकि हालामाला में 1.03 करोड़ रुपये की लागत से 9 योजनाओं का उद्घाटन किया। कटहलडांगी में 52.15 लाख रुपये की लागत से 5 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। महेशबथना में 149.62 करोड़ रुपये की लागत से 171 योजनाओं का उद्घाटन और 359.90 करोड़ रुपये की लागत से 49 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोपहर करीब तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर देर से पहुंचा, लेकिन ठाकुरगंज के पटेसरी पंचायत में जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर उतरा, लोगों में उत्साह दिखा। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले ठाकुरगंज बाइपास सड़क का निरीक्षण किया और फिर कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी और जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बनाए गए तालाब का भी जायजा लिया।
इस कार्यक्रम में मंत्री विजय चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, डीएम विशाल राज, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल और अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव रंजन