
पटना।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में तेजी लाने और इसे प्रभावी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में कोई शिथिलता न बरतने की सख्त हिदायत दी और समयबद्ध लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया।
बैठक के मुख्य बिंदु:
1. धान अधिप्राप्ति की प्रगति:
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 47,806 किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण हुआ है, जिनमें 20,840 रैयत और 26,966 गैर-रैयत किसान शामिल हैं। कुल 87,019.736 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
2. भुगतान की स्थिति:
किसानों को 2,300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया जा रहा है। अब तक 11,036 किसानों को 180.64 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। लंबित भुगतान को 48 घंटे के भीतर निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।
3. जिम्मेदारी और अनुश्रवण:
अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ अपने क्षेत्रों में क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेंगे। सभी प्रखंड नोडल अधिकारी किसानों से साक्षात्कार कर सत्यापन करेंगे और रिपोर्ट देंगे। बिचौलियों से धान खरीद पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
4. प्रौद्योगिकी का उपयोग:
धान क्रय की रिपोर्टिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी। प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला आपूर्ति कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया।
विशेष निर्देश:
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को खरीद केंद्रों का नियमित दौरा करने का आदेश। किसानों को कैश क्रेडिट लिमिट (सीसी लिमिट) के तहत तुरंत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश। सत्यापित राइस मिलों और पैक्सों के टैगिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर जोर।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान को धान बेचने या भुगतान प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिप्राप्ति कार्य में तत्परता और पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की।
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव रंजन