पटना।

पटना नगर निगम ने महिलाओं की सुरक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए गणतंत्र दिवस परेड में एक विशेष झांकी का आयोजन किया है। इस बार परेड में पिंक टॉयलेट और मोबाइल लू कैफे की झांकी दिखाई जाएगी, जिसमें महिला कर्मचारी इनकी उपयोगिता और लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगी। पिंक टॉयलेट को विशेष रूप से शहर की पुरानी और बेकार बसों का पुनर्निर्माण करके तैयार किया गया है, और यह पूरी तरह से नि:शुल्क है।



पटना में 6 मोबाइल पिंक टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध है, जो महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित की जाती है। इन टॉयलेट्स में चार्जिंग प्वाइंट, कैंटीन, वॉश बेसिन, चाइल्ड डेकेयर, रेस्टोरेंट, रेस्ट रूम, सेनेटरी मशीन और टॉयलेट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। खास बात यह है कि इनकी सफाई की जिम्मेदारी महिला स्वच्छांगिनियों पर है।

इन पिंक टॉयलेट्स को विशेष रूप से सार्वजनिक स्थानों जैसे मरीन ड्राइव, तारामंडल, मौर्या लोक और गांधी मैदान में तैनात किया गया है, जहां ज्यादा भीड़ होती है। इन टॉयलेट्स में फूड कोर्ट की भी सुविधा है, जिसमें फास्ट फूड, कॉफी, दूध, बिस्कुट आदि मिलते हैं।

यह पहल महिलाओं को सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा और स्वच्छता का अहसास दिलाने के उद्देश्य से की गई है, ताकि उनकी शारीरिक और आर्थिक गतिशीलता को बढ़ावा मिले और वे स्कूल, काम और सार्वजनिक जीवन में अधिक सक्रिय रूप से भाग ले सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट