पालीगंज।
बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष समिति ने वर्ष 2024-2025 के लिए पर्याप्त राशि की मांग को लेकर 16 जनवरी 2025 से औरंगाबाद से हाजीपुर तक 155 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की। आज दिनांक 20.01.2025 को पदयात्रा पालीगंज पहुंची, जहां पूर्व मुखिया चंद्रसेन वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पद यात्रियों का फूल मालाओं के साथ शानदार स्वागत किया। इस दौरान जवाहर गुप्ता, आरोही वर्मा, कुलजीत कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, बिट्टू कुमार समेत कई लोग शामिल रहे।

चंद्रसेन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम लोगों का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि जेल जाने से हम लोग डरने वाले नहीं हैं। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दिया जाएगा।

पदयात्रियों में मनोज सिंह यादव के अलावा अवध बिहारी, सिंह शिवकुमार चंद्रवंशी, ओमप्रकाश, कामेश्वर सिंह, उपेंद्र कुमार, मंटू यादव सहित सैकड़ों पदयात्री शामिल थे।

रिपोर्ट शशांक मिश्रा