
आरा (भोजपुर)।
आरा रोटी बैंक के तत्वाधान में स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में 7वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के एन सिन्हा,मेजर राणा प्रताप सिंह ,रेडक्रॉस सचिव विभा सिन्हा एवं संतोष सिंह भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सिन्हा ने कहा कि आरा रोटी बैंक विगत 7 वर्षों से सामाजिक चेतना को जागृत करने की सकारात्मक दिशा में कार्य कर रहा है।नर नारायण की सेवा परमेश्वर की सबसे बड़ी भक्ति है।स्वस्थ भोजन आज समाज की मुख्य आवश्यकता है।पौष्टिक आहार लेकर हम बीमारी से दूर रहेंगे।रेडक्रॉस सचिव विभा सिन्हा ने बतलाया आरा रोटी बैंक जरूरतमंदों के प्रति समर्पित संस्था है जो जरूरतमंदों को समय समय न केवल भोजन करवाता है बल्कि बच्चों की शिक्षा, ब्लड डोनेशन ओर अन्य मुहिम सालों भर संचालित करती है।मेजर राणा प्रताप ने कहा आज समाज को एक साथ आने की जरूरत है ठीक उसी तरह से ही हम सब के सामूहिक प्रयास से जरूरतमंदों का पुनरुद्धार किया जा सकता है।आरा रोटी बैंक के संतोष सिंह भारद्वाज ने बतलाया आज का दिन हर्ष उल्लास से भर हुआ है क्योंकि आज समाज का हर तबका आरा रोटी बैंक से जुड़ कर सामाजिक समरसता से वंचित वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रयासरत है जिससे कि एक सफल समाज की अवधारणा को पूरा किया जा सके।आरा रोटी बैंक की आज 7वीं वर्षगांठ है और आरा रोटी बैंक का एक ही आरा रोटी बैंक के सचिव अखौरी दीपक बिहारी ने कहा कि आरा रोटी बैंक बिना रुके लगातार 6 वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा निस्वार्थ भाव से करता आ रहा है। टीम का हर सदस्य समर्पित भाव से शारीरिक योगदान करता है। इसी क्रम में बच्चों के सामूहिक शिक्षा की व्यवस्था भी आरा रोटी बैंक के तत्वाधान में की जा रही है।आरा रोटी बैंक के वरीय सदस्य मुक्ति कांत ने कहा आज समाज की मुख्य धारा से गरीब वर्ग के लोग पिछड़ रहे है पर यह हमारी संस्था है जो लगातार 6 वर्षों से बहुत ही छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। लगातार चंदवा मुसहर टोला,जमीरा कुष्ठ आश्रम, रोजा,पिपरिया,स्टेशन परिसर के जरूरत मंदों को लगातार निःशुल्क भोजन करवाया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनाली देवी,श्रुति अग्रवाल,प्रिया गुप्ता, सुष्मिता,पूजा,नीलम सिंह,सुजाता, उर्मिला देवी, हर्षिता विक्रम, संध्या,नेहा सिंह, सुधा, विनय सिंह, राजीव सिंह, रौशन, राजीव रंजन, राकेश केशरी,रितेश, विशाल, राजा, टोनू, अंकित, अभिषेक सिंह, विकी सिंह, रंजन केशरी,आकाश सिंह, सोनू,उज्ज्वल,
नीरज, प्रमोद जी,देव सोनी,सार्थक सागर, अनूप रंजन,आकर्षित रंजन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट:देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी