आरा (भोजपुर)।

भोजपुर महिला कला केंद्र और उषा इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से भोजपुर जिले के आरा प्रखंड स्थित भोजपुर महिला कला केंद्र के सभागार में 14 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन भोजपुर महिला कला केंद्र की सचिव एवं राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित अनिता गुप्ता,महापौर इन्दु देवी,उषा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय संयोजक रितेश लोहानी, प्रेम कुमार आनंद,भोजपुर महिला कला केंद्र की कोषाध्यक्ष गीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए अनिता गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण 14 दिनों तक आवासीय रूप से चलेगा। इस प्रशिक्षण में बिहार के अलावा झारखंड,उड़ीसा, राजस्थान पश्चिम बंगाल,आदि राज्यों से प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।

इस प्रशिक्षण में आधुनिक डिज़ाइनिंग, बाजार की मांग, उत्पाद आदि के बारे में अनुभवी और कुशल प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी।रितेश लोहानी ने बताया कि उषा इंटरनेशनल पूरे भारत में उषा सिलाई स्कूल के माध्यम से वंचित महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करती है। इस कार्यक्रम से जुड़कर वंचित समुदाय की महिलाएं अपना रोजगार सृजन कर सशक्त और आत्मनिर्भर बन रही हैं और उनके आय में वृद्धि हो रही है।आरा की महापौर ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि भोजपुर महिला कला केंद्र और उषा इंटरनेशनल के कार्य सराहनीय हैं। इस कार्यक्रम से जुड़कर भोजपुर जिले के वंचित समुदाय की महिलाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।इससे महिलाएं आगे बढ़ेंगी, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और गरीबी पर काबू पाया जाएगा।उक्त प्रशिक्षण को सफल बनाने में भोजपुर महिला कला केंद्र के रणबीर कुमार सिंह, मनीष कुमार, साकेत कुमार, अतुल कुमार और रूपा देवी का सहयोग रहा।

रिपोर्ट:देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी